Lucknow Road Rage Video: लखनऊ में हाथ में पिस्टल, कॉलर पकड़कर पिटाई| Viral Video | ARREST | VIRAL VIDEO #VIRAL #TRENDING <br /><br />उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का वीडियो वायरल है. यहां एक सफारी गाड़ी और वैगनआर में टक्कर हो गई. इस पर सफारी वाले शख्स ने गुस्से में आव देखा न ताव और अपनी पिस्टल निकाल ली. वो वैगनआर चालक का कॉलर पकड़कर पिस्टल की बट से उसे मारने लगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.